-किसने ‘कब’ ‘कैसा’ ये शब्द भी उत्पन्न नहीं हुए थे, तभी वह बुद बुदा बहता आ रहा था।
-उस पर न्यारे रंग दिखाई दे रहे थे
-नीला, काला, लाल और भी बहुत से।
-ये आपस में झगड़ते, लड़ते।
-कहतें मैं बड़ा ! मैं श्रेष्ठ ! मैं ऊँचा !
-क्षण में वे पैदा होते।
-क्षण में कहीं चले जाते।
-तो भी तकरार रुकी नहीं।
-प्रवाह ने हवा से पूछा - ‘यह क्या -गड़बड़ है ?’
-हवा बोली होगी कुछ
-जब उस बुद बुदे के भीतर की हवा बाहर वाली से मिली तो सब झगड़े ठिकाने लग गये।
No comments:
Post a Comment